Rohit Sharma ने World Cup 2023 के बीच में बदल डाला अपनी टीम का कोच
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वे भारत को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं जिसका नतीजा ये है कि टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 4 मैच बड़े अंतर से जीते हैं इसी बीच रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया है विश्व कप के बीच लिए गए इस फैसले का असर अगले साल दिखेगा और इससे कप्तान को बड़ा फायदा हो सकता है
Rohit Sharma ने इन्हें बनाया कोच
Rohit Sharma भारतीय टीम को लेकर विश्व कप 2023 में तो आगे बढ़ ही रहे हैं अपनी IPL की टीम मुंबई इंडियंस में हो रहे बदलाव को भी करीब से देख रहे हैं IPL की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा को अपना गेंदबाजी कोच बनाया है इसमें रोहित की बड़ी भूमिका मानी जा रही है
Rohit Sharma मलिंगा लंबे समय तक मुंबई के सदस्य रहे
लसिथ मलिंगा के लिए मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक खेल चुके हैं और कई बार टीम को चैंपियन बनाने में अपनी बड़ी भूमिका निभा चुके हैं मलिंगा 2009 से 2019 तक मुंबई इंडियंस के लिए बतौर गेंदबाज खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं
गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद मलिंगा ने कहा किए ष्मुंबई इंडियंस का कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है मैं रोहित शर्मा और मार्क बाउचर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूँ मुंबई के पास काफी प्रतिभावान गेंदबाज हैं जिनके साथ काम करते हुए अच्छा अनुभव होगा मुंबई इंडियंस से पहले मलिंगा बतौर गेंदबाजी कोच राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे
ये भी पढ़ें– World Cup 2023: शतकीय पारी खेल कोहली ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, सचिन के इस रिकॉर्ड से एक कदम दूर
शेन बॉन्ड ने छोड़ी थी जिम्मेदारी
लसिथ मलिंगा से पूर्व मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड थे शेन बांड ने हाल ही में टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दिया था बांड 2013 में बतौर गेंदबाजी कोच मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और 2023 तक टीम के साथ काम किया उनके कार्यकाल में मुंबई 5 बार IPL चैंपियन बनी पद से इस्तीफा देने के बाद बांड ने अपने भविष्य से संबंधित किसी योजना का खुलासा नहीं किया है
ये भी पढ़ें-–SBI YONO APP: अगर भूल गए हैं SBI YONO का USER NEME OR पासवर्ड तो इस आसान तरिके से करें रिसेट
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com