फरीदाबाद से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, रामलला के दर्शन अब होंगे आसान – जानें किराया और रूट

फरीदाबाद: रविवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा की शुरुआत की. परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिए …

Read more

Haryana

फरीदाबाद: रविवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा की शुरुआत की. परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिए रवाना किया. इस मौके पर पर मूलचंद शर्मा ने रोडवेज की बस में सफर भी किया. बल्लभगढ़ से अयोध्या धाम जाने वाले ये पहली बस सेवा है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ये बस फैजाबाद, सैफई और लखनऊ होते हुए अयोध्या जाएगी.

 

 

 

 

बस से अयोध्या जा रहे यात्रियों ने कहा कि ये बीजेपी सरकार की अच्छी पहल है. इस बस सेवा की मदद से वो बिना भटके अयोध्या धाम पहुंच सकेंगे. इससे पहले उन्हें अयोध्या जाने के लिए काफी परेशानी होती थी. यात्रियों ने कहा कि अब वो भगवान श्री राम के दर्शन आसानी से कर सकेंगे. श्रद्धालुओं को फरीदाबाद से अयोध्या जाने के लिए 960 रुपये देने होंगे. बल्लभगढ़ से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा का टिकट 960 रुपये रखा गया है.

 

 

 

ये बस रोजाना सुबह 8.30 बजे बल्लभगढ़ बस अड्डे से चलेगी. वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया की यह बस फैजाबाद ,सैफई,लखनऊ होकर अयोध्या जाएगी. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि ये (राम मंदिर की) लड़ाई पिछले 500 वर्षों से चल रही थी. जिसमें भाजपा सरकार ने जीत हासिल करते हुए अयोध्या में ना केवल राम मंदिर का निर्माण कराया, बल्कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की.

 

 

बता दें कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था. जिसके बाद राम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का अयोध्या जाने का सिलसिला जारी है. बड़ी संख्या में लोग अयोध्या राम मंदिर में प्रभू श्री राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसकी कड़ी में हरियाणा से भी सेवा शुरू की गई है. इस मौके पर बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *