प्रधानमंत्री के विरुद्ध सोशल मीडिया अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज,भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश

प्रधानमंत्री के विरुद्ध सोशल मीडिया अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज,भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
सहसवान।दहगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा कर्मचारी को अपने मोबाइल में सोशल फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध की गई अभद्र भाषा का प्रयोग करना महंगा पड़ गया भाजपा कार्यकर्ताओं को जब मामले की जानकारी हुई तो भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने थाना गरीब नगर पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर दी पुलिस में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पूर्व जिला मंत्री अल्पसंख्यक भाजपा मोर्चा मोहम्मद सैफी ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा कर्मचारी इंद्रजीत साहनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ उनको दी गई धमकी की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी प्रकट की इसलिए आरोपी के विरुद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही करने का कष्ट करें पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मचारी इंद्रजीत साहनी के विरुद्ध धारा 504, 505,507 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच उप निरीक्षक चमन गिरी को सौंपी है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा प्रधानमंत्री के विरुद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।और उन्होंने इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment