मां के डांटने से नाराज एमए की छात्रा ने पुल से गंगा नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया

मां के डांटने से नाराज एमए की छात्रा ने पुल से गंगा नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया

बदायूँ।उझानी क्षेत्र में आज शुक्रवार दोपहर 22 वर्षीय युवती ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर पुल के ऊपर से गंगा नदी में छलांग लगा दी। कछला घाट पर मौजूद गोताखोर गोविंद मल्लाह ने कड़ी मशक्कत कर छात्रा को बचाया।

उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती उझानी कस्बे के ही एक डिग्री कॉलेज में एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्रा शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे घूमती हुई कछला पुल पर पहुंच गई। अचानक से उसने नदी में छलांग लगा दी। गोताखोर गोविंद मल्लाह ने युवती को नदी में कूदते देखकर तुरंत गंगा में छलांग लगा दी।कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने छात्रा को बचाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे कछला चौकी प्रभारी छात्रा को पुलिस चौकी ले गए। छात्रा के बताए अनुसार पुलिस ने उसके परिवार वालों और कॉलेज के प्राचार्य को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि छात्रा की मानसिक हालत ठीक नहीं है।उसका पिछले 15 साल से उपचार चल रहा है। सुबह उसको मां ने डांट दिया था, जिससे वह नाराज होकर चली आई और आत्महत्या करने की कोशिश की। चौकी इंचार्ज हरवीर सिंह ने बताया कि छात्रा को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment