बिजली बिल राहत योजना को लेकर विधुत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बकायेदारों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर में निकाली रैली
बकायादारो से योजना का लाभ उठाए जाने की अपील
1 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही योजना ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट मूल में 25% फ़ीसदी की छूट
सहसवान (बदायूं) विधुत विभाग की एक दिसंबर से शुरू हो रही बिजली बिल राहत योजना को लेकर विधुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी प्रचार प्रसार में जुट गए।बकायेदारों को योजना का लाभ दिलवाए जाने के उद्देश्य से एसडीओ विपिन कुमार गुप्ता ने बकायादारो को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर में अधिकारी कर्मचारियों की नगर एवं ग्रामीण अंचल में कई टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एसडीओ विपिन कुमार गुप्ता ने विधुत बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की तथा उन्हें जागरूक किया कि वह बकाया राशि के अपनी सुविधा अनुसार तथा शासन की निर्देशों के अनुरूप बकाया राशि जमा करके भारी छूट का लाभ उठाएं।इस दौरान जेई हरिशंकर, मुबारक अली, आजिम हुसैन,सुनील बाबू,ललित गौतम, फैजान,शिवेंद्र, चांद मियां,महेंद्र पाल,अमित कुमार, राकेश, जियाउर रहमान, जितेंद्र यादव, छोटेलाल, मुनेंद्र पाल, मोहम्मद तारिक, संजय, छेद प्रकाश, गीतम आदि मौजूद रहे।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इडिया)

