Ration :राशन वितरण में हुई घटतौली तो लगेगी IPC गुंडा एक्ट और गैंगस्टर

 Ration का शतप्रतिशत वितरण हो घटतौली कहीं पर ना हो गरीबों के राशन से खिलवाड़ ना हो अन्यथा आईपीसी गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्यवाही के लिए तैयार रहें FCI …

Read more

 Ration का शतप्रतिशत वितरण हो घटतौली कहीं पर ना हो गरीबों के राशन से खिलवाड़ ना हो

अन्यथा आईपीसी गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्यवाही के लिए तैयार रहें FCI से न राशन कम लिया जाय न उपभोक्ताओं को Ration कम दिया जाय – जिलाधिकारी

देखें राशन कार्ड

Ration शासन द्वारा अनुमन्य राशन उपभोक्ता को मिले जिला पूर्ति अधिकारी यह सुनिश्चित करें किसी भी दुकान पर कमी मिलती है तो तुरंत FIR कड़ी धाराओं में हो एफसीआई से निकला हुआ राशन शतप्रतिशत उपभोक्ता को मिले जिलाधिकारी*

 

*एफसीआई से Rationलेकर निकलने वाली गाड़ियां जीपीएस से लैस हों और उनकी पूरी लोकेशन तय हो -जिलाअधिकारी*

amroha जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी जी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राशन के डोर स्टेप डिलीवरी के तहत वितरण के संबंध में जिला पूर्ति
अधिकारी एफसीआई के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी को कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर लापरवाही संज्ञान में आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी के साथ कड़ी कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी।

 

 Ration
Ration

 

Ration उन्होंने कहा कि 2 महीने हो गए हैं पूरा फीडबैक मिल चुका है और की पुस्टि भी हो चुकी है क्या खेल हो रहा है

घटतौली की शिकायत किसी भी स्तर पर मिलती है तो कार्रवाई के लिए तैयार करें । कहा की एफसीआई से उठा हुआ राशन शत प्रतिशत दुकान पर पहुंचे और उसका शतप्रतिशत वितरण हो गरीबों के राशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न किया जाए । कहा कि स्थिति सुधारें जो राशन में खेल चल रहा है उस प्रक्रिया में सुधार करें अन्यथा आईपीसी गुंडा एक्ट और गैंगस्टर तक की कार्यवाही के लिए तैयार रहें । उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एफसीआई से निकला हुआ

 

सचिवालय

Ration दुकान तक पहुंचे इसके लिए रूट चार्ट के अनुसार जीपीएस से सभी गाड़िया लैस होनी चाहिए

और गाड़ी की लोकेशन की पूरी रिपोर्ट होनी चाहिए । कहा कि क्या रामराज चल रहा है अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई है कमी मिलने पर जिला पूर्ति अधिकारी अधिक से अधिक f.i.r. कराएं कहीं पर भी कमी मिलती है । एफसीआई से ना तो राशन कम लिया जाए और ना ही दुकानदारों को कम राशन दिया जाए जितना राशन दुकानदारों को एफसीआई द्वारा मिला है

वह पूरा उपभोक्ता को मिले यह सुनिश्चित हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्र जी जिला पूर्ति अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी FCI के अधिकारी ठेकेदार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *