fbpx

Rahul-Priyanka: पीड़ितों के साथ चूजी रवैया?

लखनऊ। कांग्रेस और उसको चलाने वाले गांधी परिवार के सांसद सदस्यों Rahul-Priyanka क्या अपराध और अपराधियों का धर्म और जाति देखकर किसी पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति जताते या दूरी बनाते हैं। ऐसा इसलिये कहा जा रहा है क्योंकि पीड़ितों के साथ खड़े होने के मामले में गांधी परिवार काफी चूजी हो गया है। वह संभल के दोषियों से तो मिलते हैं लेकिन बहराइच हिंसा में मारे गये हिन्दू युवक के परिवार से जाकर मिलना तो दूर उससे बात करना भी पसंद नहीं करते हैं।

Leave a Comment