Pushkar Singh Dhami ने आज सचिवालय में उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड(यू.आई.आई.डी.बी.) की दूसरी बैठक में प्रतिभाग किया।

 इस दौरान Pushkar Singh Dhami ने बोर्ड के अधीन संचालित होने वाली योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि बोर्ड के कार्य…

Pushkar Singh Dhami ने आज सचिवालय में उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड(यू.आई.आई.डी.बी.) की दूसरी बैठक में प्रतिभाग किया।
 इस दौरान Pushkar Singh Dhami ने बोर्ड के अधीन संचालित होने वाली योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि बोर्ड के कार्य संचालन हेतु स्वीकृत पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए।

Pushkar Singh Dhamiने सेवा क्षेत्र नीति लागू करने के लिए प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही कार्यों में तेजी लाने, नीतिगत मामलों को छोडकर शेष विषयों पर विभागीय स्तर पर निर्णय लेकर कार्यों का त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन को जौलीग्रांट-पंतनगर तथा नैनी सैनी में विमानों की नाइट लैंड़िग की संभावनाओं की कार्ययोजना तैयार करने तथा चारधाम की भांति मानसखण्ड मंदिर श्रृंखलाओं के सौन्दर्यीकरण की योजनाओं पर भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

Pushkar Singh Dhami ने वर्तमान आवासीय अवस्थापनाओं के दृष्टिगत चिन्हित पुनर्विकास योजनाओं के प्रस्तावों, हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर, शारदा कॉरिडोर,

दो नयी टाउनशिप विकसित करने तथा कैंची धाम परियोजना के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव नियोजन श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम ने यू.आई.आई.डी.बी. की कार्ययोजना से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया। साथ ही सचिव पर्यटन श्री सचिव कुर्वे ने पर्यटन विकास से जुडी योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में वित्त मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद श्री विश्वास डाबर, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, सचिव श्री विनय शंकर पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *