fbpx

Punjab Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में 15 जुलाई तक साफ रहेगा मौसम

Punjab Weather news : हाल ही में मौसम विभाग से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि मानसून और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूरे पंजाब में तीन दिनों तक भारी वर्षा हुई। बारिश के चलते कई जगह जलभराव हुआ और नदियों से लगते इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। वहीं, मंगलवार की सुबह सूबे के लोगों के लिए राहत लेकर आई।

इतना ही नहीं पंजाब के ज्यादातर जिलों में सुबह सात बजे के बाद बादल छट चुके थे और धूप निकल आई थी। जिससे किसानों के साथ-साथ जलभराव के चलते बचाव कार्यों में लगे विभागों ने राहत की सांस ली। केवल चंडीगढ़, पटियाला, एसबीएस नगर व होशियारपुर में ही सोमवार मध्यरात्रि से लेकर मंगलवार सुबह पांच बजे के दौरान वर्षा हुई।

Punjab

वहीँ आपको बताते चले कि चंडीगढ़ में सबसे अधिक 206 मिलीमीटर, पटियाला में 47.4 मिलीमीटर, एसबीएस नगर में 20.6 मिलीमीटर, फतेहगढ़ साहिब में 34.0 मिलीमीटर, होशियारपुर में 37.0 मिलीमीटर व रोपड़ में 1.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

इतना ही नहीं धूप निकलते ही तापमान बढ़ा और उमस भरी गर्मी फिर से लौट आई। ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। जबकि लगातार भारी वर्षा की वजह से शनिवार से सोमवार तक दिन का तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा था।

आपको बताते चले कि दूसरी तरफ मौसम केंद्र चंडीगढ़ के पूर्वानुमान की मानें तो 15 जुलाई तक पंजाब में अब कहीं भी भारी वर्षा की संभावना नहीं है। ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा। कुछ जिलों में दिन में धूप के बीच बादल आ जा सकते हैं या बूंदाबांदी हो सकती है।

 

Leave a Comment