हाल ही में सोशल मीडिया पर Punjab से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि पंजाब सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ के हालात को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल 26 अगस्त तक बंद कर दिए हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। मंत्री हरजोत बैंस ने लिखा कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है।
इतना ही नहीं इसे ध्यान में रखते हुए Punjab सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल को 23 अगस्त से 26 अगस्त तक तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से भाखड़ा और पौंग डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे ब्यास और सतुलज नदी उफान पर हैं।
वहीँ दूसरी ओर इस वजह से गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, जालंधर, मोगा, रूपनगर, कपूरथला, नवांशहर सहित कुल 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। फिरोजपुर बॉर्डर पर कई चौकियां और फेंसिंग पानी में डूब चुकी हैं। इसके अलावा 14 गांव ऐसे हैं, जो अन्य जिलों से कट चुके हैं मौसम विज्ञान केन्द्र चंडीगढ़ ने पंजाब के 12-13 जिलों में 23 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं इस बीच 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।