Punjab News : पूरा भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। वहीं, देश के अलग-अलग राज्य में स्वतंत्रता दिवस के दिन पर विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं। पटियाला में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान शान से तिरंगा लहरााया और लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की आजादी में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन किया।
Punjab News In Hindi
भगवंत मान ने आजादी दिवस के मौके पर कहा कि आजादी पूरे देश के लिए बहुत मायने रखती है, लेकिन पंजाब की धरती पर जन्म लेने वालों के लिए आजादी का पैमाना अलग होता है। पंजाब ने सबसे पहले आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया और उसके बाद हम आजादी बरकरार रखने के लिए हर दिन अपना योगदान दे रहे हैं। चाहे किसान की बात हो, चाहे युवा की बात हो।

सीएम ने कहा कि आजादी का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने ऊधम सिंह, भगत सिंह के बलिदान को याद किया। देश के लिए लड़ने की प्रेरणा गुरूओं से विरासत में मिला। सीएम ने कहा कि गुरू नानक देव के समय से ही आजादी की लड़ाई शुरू थी। उन्होंने बाबार को जाबर कहा था। गुरू तेगबहादुर ने शीश कटवाया। गुरू गोबिंद सिंह ने अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया। जुल्म के खिलाफ लड़ना हमारे खून में है। पंजाब ने ऐसे असंख्य बलिदान दिए। राज्य के हर गांव में बलिदानी की याद में गेट बने हुए हैं।
Author Profile

Latest entries
entertainmentJune 16, 2025Dance Video : माची-माची हांडू’ गाने में सपना चौधरी की अदाएं देख फैंस हुए दीवाने, वीडियो हुआ वायरल
entertainmentJune 16, 2025Dance Video : मुस्कान बेबी का सपना के गाने पर धांसू डांस, ‘मेरा के नापेगा भरतार’ ने लूटी महफिल
HaryanaJune 16, 2025Haryana Weather : 8 जिलों में बारिश से मिली राहत, आज आंधी और तेज बारिश की संभावना
HaryanaJune 16, 2025Haryana News : रेवाड़ी रैली में उमड़ी भीड़ ने जताया विश्वास, भाजपा से लोगों का दिल का रिश्ता