Punjab News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि भारी बारिश के बाद बाढ़ ने पंजाब में भारी तबाही मचाई हुई है. पंजाब के कई जिलों में लोगों की मुसीबत बढ़ती जा रही है. 14 जिलों के करीब 1058 गांव बाढ़ की चपेट में आए हुए हैं. ऐसे में हालत को बिगड़ता देख पंजाब शिक्षा विभाग के राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. पंजाब के स्कूलों को 16 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. इससे पहले दिल्ली में भी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था.
Punjab News : शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर सभी को दी जानकारी
https://x.com/harjotbains/status/1679376509839060995?s=20
आपको बताते चले कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देशानुसार, बारिश के कारण सुरक्षा की दृष्टि से, पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां 16 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी हैं. 17 जुलाई सोमवार से स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे.