Punjab Police Recruitment 2024 :Panjab news:राज्य में आज से दो भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसमें पुलिस के 1800 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती के लिए आज से पोर्टल खोल दिए जाएंगे जिस पर 4 अप्रैल तक आवेदन किये जा सकेंगे। इसके साथ ही पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के लिए कोच समेत विभिन्न 76 पदों पर भर्ती होगी।
ये भी पढे़ंःelection campaign:”संसद में भी भगवंत मान खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान”चुनावी कैंपेन की शुरुआत
इन पदों में स्पोर्ट्स कोआर्डिनेटर 1, फिजिकल ट्रेनर एक्सपर्ट सीनियर 2, फिजिकल ट्रेनर 8, फिजियोथैरेपिस्ट 3 व जूनियर कोच 62 शामिल हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल तक जारी रहेगी।
Punjab Police Recruitment 2024 पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
दोनों ही विभागों में भर्ती के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी को भी कोई दिक्कत न आए इसको लेकर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। हेल्प डेस्क के लिए 022 61306246 पर कॉल कर सकते हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन के लिए उन्हें पंजाब पुलिस की वेबसाइटhttps://www.punjabpolice.gov.in/ पर जाना होगा।
इसी तरह पंजाब स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल तक ऑनलाइन की जा सकेगी। तो वहीं ऑनलाइन अर्जियों की हॉर्ड कॉपी व सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट की चार कॉपियां कोरियर के माध्यम से भेजनी होंगी। भर्ती प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। यह भर्ती प्रक्रिया दी महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला के सहयोग से संपन्न होगी।
Punjab Police Recruitment 2024 Overview
Organization Name | Punjab Police |
Post Name | Constable (District Police Cadre & Armed Police Cadre) |
Total Vacancies | 1746 |
Category | Latest Jobs |
Mode of Application | Online |
Registration Dates | 14th March to 4th April 2024 |
Education Qualification | 12th pass |
Age Limit | 18 to 28 years |
Selection Process | Computer Based Test Physical Measurement Test (PMT) and Physical Screening Test (PST) Document Verification |
Salary | Rs. 19,900 |
Job Location | Punjab |
Official Site | www.punjabpolice.gov.in |
Punjab Police Recruitment 2024 Age लिमिट
पुलिस की भर्ती के लिए पंजाब ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य के युवा अप्लाई कर सकते हैं। चुने जाने के तीन साल तक वेतन 19900 रुपए प्रति महीना के हिसाब से मिलेगा। इसके साथ ही अन्य सारी शर्तें विभाग ने अपनी साइट पर अपलोड कर दी हैं। भर्ती के लिए 28 साल तक की उम्र के युवा अप्लाई कर सकते हैं।
Punjab Police Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता
तो वहीं एससी कैटेगरी में आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। ऐसे आवेदक 33 साल तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि शैक्षणिक योग्यता आर्म्ड फोर्सेज के लिए 12वीं या इसके बराबर की रहेगी। जबकि एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में 10वीं तक की जरूरी रहेगी। बाकी भर्ती संबंधी नियम व शर्तें विभाग की साइट पर रहेंगी। वहीं की भर्ती संबंधी डिटेल जल्दी ही विभाग द्वारा अपडेट की जाएगी।
Author Profile

- He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com
Latest entries
EducationJune 11, 2025UPSC Prelims Result 2025 : जारी हुआ यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, ऐसे चेक करें
crimeJune 9, 2025Raja Raghuwanshi Murder Mystery:महज 12 दिनों उजड़ गया राजा रघुवंशी का परिवार, जानिए इस हत्याकांड की पूरी कहानी
crimeJune 9, 2025Sonam Raja Raghuwanshi Case Live: राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी सोनम के सरेंडर के बाद खुले कई चौंकाने वाले राज
uttar pradeshJune 9, 2025Hapur news: हरिद्वार में 15 जून से चलने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में हजारों की संख्या में जाएंगे भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता