Punjab Police ने शनिवार को दावा किया कि उसने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही ग्रेनेड हमले का मामला सुलझा लिया है।
Punjab Police महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहल्ला काजियान निवासी युगप्रीत सिंह उर्फ युवी, मोहल्ला जगोतेयां निवासी जसकरण सिंह उर्फ शाह और राहों के दुग्गलान मोहल्ला निवासी हरजोत सिंह उर्फ जोत के रूप में की गयी है। Punjab Police डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपियों के पास से दो हथियार – एक देशी पिस्तौल और एक रिवॉल्वर के साथ-साथ छह कारतूस भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां दो सप्ताह से भी कम समय में की गई हैं, जब कुछ लोगों ने दो दिसंबर को नवांशहर के काठगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला कर दिया था।