Punjab Panchayat Chunav पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर आज मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो चुका है। शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। इसके बाद शाम को ही मतगणना शुरू हो जाएगी। पंचायती चुनाव के लिए तरनतारन की 573 पंचायतों में से मंगलवार को 228 पंचायतों के लिए पोलिंग शुरू होगी।
एक घंटे में चुनावी नतीजे सामने होंगे। यह जानकारी डीसी परमवीर सिंह ने चुनाव प्रबंधों का जायजा लेते दी। उन्होंने बताया कि जिले भर में कुल 345 पंचायतों के लिए सर्वसम्मति हुई है और चुनाव के लिए कुल 377 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चुनावी प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए 3700 के करीब कर्मी तैनात किए गए हैं।
Punjab Panchayat Election : भगवंत मान ने लिया कैबिनेट में फैसला, अब पंजाब में होंगे बिना पार्टी सिंबल के पंचायत चुनाव
Punjab Panchayat Chunavमोगा में चली गोली, दो लोग घायल
मोगा जिले के कस्बा बाघा पुराना के निकट गांव कोटला मेहर सिंह वाला में गोली चली है। पंचायत चुनाव को लेकर मोगा के कोटला में हार सिंह वाला में फायरिंग का मामला सामने आया है। इस गोलीबारी दो लोगों को गोली लगने की खबर है।
Punjab Panchayat Chunav सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह देखते हुए कि राज्य में मतदान पहले ही शुरू हो चुका है
पंजाब में पंचायत चुनावों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। यह मामला भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष आया।
सीजेआई ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हम अभी इस पर रोक कैसे लगा सकते हैं,चुनाव तो अब शुरू हो गए होंगे! अगर हम अभी रोक लगाते हैं तो पूरी तरह अराजकता फैल जाएगी। चुनाव पर रोक लगाना एक गंभीर बात है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com