Punjab News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोलने की मुहिम में जुटे किसानों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा पुलिस ने बड़ी करवाई की है. पंजाब में 100 से ज्यादा किसान नेता एहतियात तौर पर हिरासत में ले लिए गए हैं. पंजाब में पुलिस ने ये कार्रवाई 22 अगस्त से किसान संगठनों द्वारा मोहाली बॉर्डर पर लंबा मोर्चा लगाने का ऐलान करने के बाद की है. बता दें कि किसान संगठनों के नेता और कार्यकर्ता फ्लड रिलीफ और अन्य लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू करने वाले थे.
हालाँकि हरियाणा और पंजाब की पुलिस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की मुहिम में तैयारी में जुटे कई बड़े संगठनों के किसान नेताओं को हिरासत में लिए है।. इनमें फिरोजपुर और अमृतसर से जुड़े किसान संगठनों के कई बड़े नेता शामिल हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और सुरजीत फूल को पुलिस ने तड़के हिरासत में ले लिया था. पिछले कुछ दिनों के दौरान किसान संगठनों से जुड़े दर्जनों लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों की फिर से मोहाली में मोर्चाबंदी करने की प्लानिंग थी.

आपको बताते चले कि पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं. दोनों राज्य के किसान बाढ़ रिलीफ फंड सहित कई अन्य मागें पूरा न होने को लेकर नए सिरे से प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं. किसान संगठनों की योजना 22 अगस्त से मोहाली में सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करने की थी, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही कई संगठनों के किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया.
Author Profile

Latest entries
automobileJuly 18, 2025Hero Xpulse 210: The Next Generation of Adventure
gedgetsJuly 18, 2025Infinix Hot 60 5G+: Redefining Affordable 5G Smartphone Experience
HaryanaJuly 18, 2025Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलेगा: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में बारिश की चेतावनी
HaryanaJuly 18, 2025Haryana में बेरोजगार इंजीनियरों के लिए रोजगार योजना, सीएम सैनी ने शुरू किया ठेकेदार पोर्टल