Punjab News In Hindi : हाल ही में पंजाब से जुडी एक बड़ी खबर सोशल मीडिया पर सामने आ रही है आपको बताते चले कि मानव तस्कर की जांच को लेकर 4 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टीगेशन (बीओआई) के डायरेक्टर तथा ए.डी.जी.पी. एल.के. यादव ने निकारागुआ मानवीय तस्करी केस को लेकर 4 सदस्यीय सिट का गठन किया है।
Punjab News In Hindi
वहीँ दूसरी ओर इस विशेष जांच टीम का नेतृत्व एस.पी. इन्वैस्टीगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार कर रहे हैं, जबिक इसके तीन मैंबरों में ए.सी.पी. सिविल लाइन लुधियाना जसरूप कौर बाठ, डी.एस.पी. इन्वैस्टीगेशन फिरोजपुर बलकार सिंह संधु तथा डी.एस.पी. मुख्यालय पटियाला दलबीर सिंह सिद्धू शामिल है।
Punjab Samachar Latest
आपको बताते चले कि एस.आई.टी. को अपनी अंतिम रिपोर्ट संबंधित अदालत में जल्द से जल्द पेश करने के लिए कहा गया है। इस केस में सहायता के लिए एसआईटी द्वारा किसी अन्य अधिकारी/कर्मचारी का भी सहयोग लिया जा सकता है।
Punjab Hindi Samachar
वहीँ गौरतलब है कि निकारागुआ मानवीय तस्करी मामलों केस में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के अनुसार कहा गया था कि Punjab व गुजरात से संबंधित लगभग 303 यात्रियों को फ्रांस के अधिकारियों ने अपनी हिरासत में ले लिया है। एल.के. यादव ने बताया कि निकारागुआ मानवीय तस्करी मामला काफी गंभीर है इसीलिए इसकी जांच अनिवार्य हो गई थी। जांच टीम के सदस्यों को इस केस में तत्काल अपनी जांच शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
PM Kusum Yojana: पीएम कुसुम योजना की प्रगति और कार्यान्वयन
Oneplus का ये धांसू स्मार्टफोन लांच होते ही मचाएगा मार्किट में धमाल
Bajaj की ज़बरदस्त बाइक दे रही कम कीमत में कमाल का माइलेज