Punjab News चंडीगढ़। आबकारी घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब लोक सभा चुनाव में प्रचार की सारी जिम्मेदारी अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कंधें पर आ गई है।
Punjab News आप पहले ही स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही थी
आप के दो नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही आबकारी घोटाले को लेकर जेल जा चुके है। वहीं अब पार्टी के पास अब कोई बड़ा चेहरा नहीं है। जबकि आप ने पांच कैबिनेट मंत्रियों को भी चुनाव मैदान में उतारा हुआ है।आम आदमी पार्टी पहले से ही स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही थी।
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ही गोवा गुजरात हरियाणा पंजाब आदि में प्रचार की जिम्मेदार उठा रहे थे। गोवा गुजरात हरियाणा आदि में आप आईएनडीआईए का हिस्सा है लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियों का गठबंधन नहीं हुआ है। इसलिए पंजाब में प्रचार की पूरी जिम्मेदारी भगवंत मान के ही कंधों पर होगी।
Punjab News मुख्यमंत्री ने भले ही पंजाब में 13.0 का नारा दिया हो लेकिन पार्टी की परेशानी यह है कि उन्हें कद्दावर चेहरे नहीं मिल पा रहे है। इसी लिए पार्टी ने 5 कैबिनेट मंत्रियों को चुनाव में उतारने का फैसला लिया है। जबकि फतेहगढ़ साहिब सीट पर उन्हें कांग्रेस का पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को तोड़ कर अपना प्रत्याशी बनाना पड़ा है। अभी भी पांच लोक सभा हलकों में पार्टी को प्रत्याशी देने है।
Punjab News होशियारपुर में आप कांग्रेस के सिटिंग विधायक को अपनी पार्टी में लाई ताकि उन्हें उम्मीदवार बनाया जाए लेकिन वह विवादों में फंस गए है। मुख्यमंत्री ने भले ही वीरवार को एक्स पर लिखा कि पांच दिनों में पार्टी पांचों लोक सभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर देगी लेकिन सत्तारूढ़ होने के बावजूद आप को प्रत्याशी ढूंढने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
Punjab Newsईडी द्वारा पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने से पार्टी की परेशानी और बढ़ गई है।
दूसरी तरफ पार्टी के पास भगवंत मान को छोड़ कर कोई ऐसा चेहरा नहीं है जोकि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखता हो। जिससे प्रचार की सारी जिम्मेदारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कंधों पर आ गई है। हालांकि मुख्यमंत्री का कहना है प्रचार में कोई कमी नहीं रहेगी। पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
ये भी देखें – संगरूर में जहरीली शराब पीने से सगे भाइयों समेत आधा दर्जन से ज्यादा की मौत
