पंजाब के सरहदी इलाकों के दौरे पर गए Punjab Governor बनवारीलाल पुरोहित के काफिले का वाहन एक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में तीन जवान घायल हो गए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा सुरक्षा कर्मचारियों की गाड़ी का टायर फटने से हुआ। तीन घायल जवानों में दो सीआरपीएफ के जवान हैं जबकि एक चंडीगढ़ पुलिस का सिपाही है। अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में उन सभी का इलाज चल रहा है।
Punjab Governor के सुरक्षा कर्मचारियों की एक गाड़ी टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
उसमें सवार तीन सुरक्षा कर्मचारियों को चोटें आई हैं। राज्यपाल का काफिला दुर्घटना के समय पठानकोट से अमृतसर की ओर आ रहा था। हादसा अटारी बाघा बॉर्डर के रास्ते में घरिंडा के पास हुआ। सीआरपीएफ के घायल जवानों के नाम विकास उपाध्याय और राकेश कुमार हैं। चंडीगढ़ पुलिस का जवान कुशल सिंह भी घायल हुआ है। सभी घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है।
Punjab News:अगर आपने अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चे को वाहन चलाने दिया तो अब आपको जेल जाना पड़ सकता
Punjab Governor बनवारी लाल पुरोहित पंजाब में सीमावर्ती जिलों का दौरा कर रहे हैं।
वह इन जिलों में पहुंचकर सरहदी क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं। इन क्षेत्रों में ड्रग्स को लेकर पुरोहित ने कड़े निर्देश जारी किए हुए हैं। पुरोहित का कहना है कि उनके लिए पंजाब के 6 जिलों की सुरक्षा का जायजा लेना मकसद है क्योंकि ये जिले पाकिस्तान से सटे हुए हैं। पुरोहित ने कहा कि, सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी सतर्कता के साथ अच्छा काम कर रहीं हैं। इन जिलों में काफी मात्र में ड्रग्स भी पकड़ी जा रही है। ड्रग्स पर रोक लगाने का एक्शन जारी है।
Punjab Governor ने कहा कि जो गांव नशे के खिलाफ अच्छा काम करेगा, उसे इनाम दिया जाएगा। पहला इनाम 3 लाख, दूसरा 2 लाख और तीसरा इनाम 1 लाख रुपए रखा गया है । यह राशि सरकारी फंड से दी जाएगी। जो गांव नशामुक्त होगा, उसे एक प्राइज और मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी युवा पीढ़ी को लेकर अलर्ट रहना होगा। राज्यपाल ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान सीधा तो लड़ नहीं सकता
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com