Panjab:फतेहगढ़ साहिब की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

Panjab के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए 95.54 लाख रुपये जारी किए हैं। इस…

Panjab:फतेहगढ़ साहिब की सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

Panjab के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए 95.54 लाख रुपये जारी किए हैं। इस राशि से लाखों श्रद्धालुओं को शहीदी सभा के दौरान आने-जाने में आसानी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है

  Panjabश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह काम तुरंत पूरा किया जाए।

Panjab भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए आवश्यक फंड जिला प्रशासन को जारी कर दिए गए हैं. इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस काम को तेजी से पूरा किया जाए.

उन्होंने जोर देकर कहा कि फतेहगढ़ साहिब की पवित्र धरती केवल सिख समुदाय को ही नहीं बल्कि समूची मानवता को प्रेरणा देती है,

जहां हर साल लाखों श्रद्धालु छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने यहां आते हैं. छोटे साहिबजादों की कुर्बानी का जिक्र करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसी मिसाल दुनिया के इतिहास में कहीं और नहीं मिलती.

 

अमन अरोड़ा और शैरी कलसी को आप panjab की कमान, भगवंत मान ने सौंपी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को पवित्र स्थान पर माथा टेकने के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं.

Panjabभगवंत सिंह मान ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न रहे,

इसलिए वे सभी व्यवस्थाओं की खुद निगरानी करेंगे, ताकि संगत को किसी तरह की परेशानी न हो.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पवित्र स्थल पर आने वाले हर श्रद्धालु के लिए अधिकतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं.

मुख्यमंत्री ने यह फंड बसी संघोल रोड, जोधपुर से महिदियां रोड, सरहिंद चुन्नी रोड से घुमंडगढ़, सरहिंद चुन्नी रोड से दुफेरा, नोगांवां से लोहाड़ी रोड, बसी से डडहेड़ी वाया जेरखेला खेड़ी,

फिरोजपुर, बाग सिकंदर, खरड़ बसी रोड से घुमंडगढ़, बसी संघोल रोड से कोटला मकसूदां वाया अब्दुल्लापुर महिदूदा, खेड़ी नौध सिंह से बसी पठाना तक मेक लिमट वाया बोर और अन्य सड़कों को पैच मुक्त करने के लिए जारी किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *