Panjab सीएम भगवंत मान ने पराली जलाने से हो रहे प्रदूषण पर पाकिस्तान के पंजाब के सीएम मरियम नवाज शरीफ की टिप्पणी पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री है मरियम, नवाज शरीफ की बेटी। वह कह रही हैं कि मैं भगवंत मान को चिट्ठी लिखूंगी। आपका धुआं लाहौर आता है। इधर दिल्ली वाले कहते हैं कि आपका धुआं दिल्ली आ रहा है।
Panjab:सीएम भगवंत मान मैंने कहा कि क्या हमारा धुआं चक्कर ही काट रहा है?
उन्होंने कहा “जो भी आता है, हमें कहने लग जाता है। तू भी चिट्ठी लिख ले। पहले एक पाकिस्तान वाली से दुखी रहे हैं, तू भी दुखी कर ले।” सीएम भगवंत मान पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे में बोल रहे थे।
Panjab सीएम भगवंत मान ने कहा कि प्रदूषण पर आरोप प्रत्यारोप नहीं होना चाहिए। इस समस्या का हल एक- दूसरे का सहयोग करके निकाला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या तो मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की भी है, इसलिए इस समस्या का समाधान भी एक साथ बैठकर निकाला जाना चाहिए।
अब तक राज्य में 7,621 जगह पराली जल चुकी है। सर्दी में भीषण कोहरे की तरह स्माग की घनी चादर ने शहरों को ढंक लिया है। स्मॉग के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से पहले सोचने लगे हैं। सड़कों पर दृश्यता कम है और प्रदूषित वायु में सांस लेना भी कठिन हो रहा है। बुधवार सुबह स्मॉग के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही।
Panjab:दो गुटों के बीच झड़प 3लोगों की मौत
Panjab पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
पाकिस्तान में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तानी पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने आरोप लगाया था कि पंजाब में जल रही पराली से पाकिस्तान की हवा प्रदूषित हो रही है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com