खनौरी (संगरूर)। Punjab खनौरी सीमा पर 34 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने सोमवार (30 दिसंबर) को पंजाब बंद की घोषणा की है। 108 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, बसें नहीं चलेंगी, दूध की सप्लाई, सब्जियों की सप्लाई, सभी बाजार, गैस एजेंसियां, पेट्रोल पंप, प्राइवेट वाहन भी बंद रखे जाएंगे। एसजीपीसी ने भी बंद का समर्थन किया है।
बसें नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के Punjab बंद के आह्वान के चलते दूध की सप्लाई सुबह 7 बजे से पहले दुकानों पर पहुंची। दूध विक्रेताओं ने भी सुबह 7 से पहले दूध की सप्लाई देने को लेकर पहले ही आगाह कर दिया था। डल्लेवाल ने वीडियो संदेश में भारी पुलिस फोर्स पहुंचने की आशंका जताते हुए समर्थकों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने को कहा है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) से जुड़े किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सोमवार सुबह सात बजे से सायं चार बजे तक बंद के दौरान राज्य में बसें व ट्रेनें नहीं चलने दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि खनौरी बार्डर पर फोर्स ले जाने के लिए पटियाला में बसें एकत्रित की गई हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार लाशों के ऊपर से निकले बिना डल्लेवाल को लेकर नहीं ले जा सकती।