Panjab:होशियारपुर में इनोवा कार बाढ़ में बही, 9 लोगों की मौत, दो लापता, हिमाचल से आ रहे थे,CM मान ने जताया दुख

Panjab के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को होशियारपुर में मूसलाधार बारिश के कारण 11 व्यक्तियों के पानी में डूबने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. Panjab …

Read more

Panjab:होशियारपुर में इनोवा कार बाढ़ में बही, 9 लोगों की मौत, दो लापता, हिमाचल से आ रहे थे,CM मान ने जताया दुख

Panjab के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को होशियारपुर में मूसलाधार बारिश के कारण 11 व्यक्तियों के पानी में डूबने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. Panjab मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिमाचल प्रदेश के एक परिवार के 11 सदस्य, जो इनोवा कार में सफर कर रहे थे, भारी बारिश के कारण एक नाले में बढ़े हुए पानी के बहाव में फंस गए.

 

Panjab में धान की खेती छोड़ने वाले क‍िसानों को 7000 रुपये प्रत‍ि एकड़ की दर से प्रोत्साहन उपलब्ध

Panjab परिवार के 9 सदस्यों की मौत हो चुकी है,

जबकि बाकी दो की तलाश जारी है. सीएम भगवंत मान ने 9 व्यक्तियों के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर में प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री-चरणों में स्थान दें.Panjab मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के वारिसों को चार लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा भी की. भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को पहले ही लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल Panjab में होशियारपुर से लगभग 34 किलोमीटर दूर जैजों में रविवार को पानी से लबालब छोटी बरसाती नदी में एक गाड़ी के बह जाने से एक परिवार के आठ सदस्यों समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हैं .Panjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को चार लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. बता दें कि पंजाब में हुई भारी बारिश के कारण बरसाती नदी उफान पर है.

 

 

Panjabपुलिस अधिकारियों ने बताया

परिवार के 11 लोग कार चालक के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मेहतपुर के निकट देहरा से विवाह समारोह में शामिल होने पंजाब के एसबीएस नगर जिले के मेहरोवाल गांव जा रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि जब इनोवा जैजों में भारी बारिश के कारण पानी से लबालब भरी छोटी नदी से गुजरी, तो वह बह गई.

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने पानी की तेज लहरों के कारण वाहन चालक को नदी पार करने को लेकर आगाह भी किया, लेकिन वह उनकी बात अनसुनी कर आगे बढ़ गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *