चंडीगढ़/गुरदासपुर। Punjab में पुलिस थानों पर ग्रेनेड व आइईडी फेंकने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने रविवार को राज्य के सभी थानों को रात 10 बजे के बाद अपने गेट बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, थानों व चौकियों में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) के जवान तैनात किए जा रहे हैं। थानों की दीवारें ऊंची की जा रही हैं तथा थानों के बाहर व आसपास सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।गत 20 दिनों में आतंकी-गैंग्सटर नेक्सस अपने गुर्गों से पंजाब में पांच थानों पर ग्रेनेड व आइईडी फेंकवा चुका है जिनमें से तीन थानों में धमाका हो चुका है।