Web Series “आखिर कौन “का पोस्टर लांच हुआ
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) –
web series 2023:बोल्ड सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज दरवाजे की कुण्डी लगाकर देखे
Web Series ‘आखिर कौन’ का टीजर लॉन्च किया गया।
इस Web Series को ऐ .के. एफ एवं यूनाइटेड मूवी मेकर प्रोडक्शन हाउस इंटरनेशनल बॉलीवुड, मुंबई के बैनर पर बनाया जा रहा है। वेब सीरीज के निर्माता आमिल खान ने बताया कि यह वेब सीरीज उनके द्वारा लिखी गई एवं इसकी पटकथा अनिल गुप्ता द्वारा तैयार की गई है।
निर्देशन बॉलीवुड के डायरेक्टर अवार्ड प्राप्त फीचर फिल्म गिरफत उम्र भर, की अब तो जागो के निर्देशक इकबाल अली एवं आमिल खान के संयुक्त निर्देशन में किया जा रहा है । ग्वालियर के वरिष्ठ रंग कर्मियों में आमिल खान अपना एक स्थान रखते हैं ।
उन्होंने बताया, कि वेब सीरीज आखिर कौन को बेहतरीन फिल्मोग्राफी से पिक्चराइज किया है। कैमरामैन कमर खान ने इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के कलाकार राघवेंद्र तिवारी फीचर फिल्म ‘घंटा चोरी हो गया
Web Series के प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल जी हैं।
अन्ना का आंदोलन टीवी सीरियल ‘ब्रज के गोपाल’ ‘मौका ए वारदात ‘एवं ‘अकबर बीरबल’ फेम के अलावा बॉलीवुड के एक्टर आरव तिवारी मशहूर टीवी सीरियल’ जय जय बजरंगबली ‘रामानंद सागर प्रोडक्शन एवं बॉलीवुड एक्टर रामनाथ सेन फीचर फिल्म ‘अब तो जागो” मुंबई का भाई’ आदि में काम कर चुके कलाकारों ने इस वेब सीरीज में काम किया है
इनके अलावा ग्वालियर एवं दतिया के इन प्रमुख कलाकारों ने भी इस वेब सीरीज में काम किया है काशिफ खान ,शिवानी परमार, नीलम दोहरे, सोनी पाल, बृजेश दौहर,टी एस परमार, संजय चौधरी , नरेंद्र सक्सेना, जितेंद्र गौतम ,अनिल गुप्ता ,योगेंद्र सिंह तोमर,
राजपाल गौतम ,मोनू पाराशर ,संतोष बाथम ,विशाल बाथम, अनूप राजपूत, अब्दुल खान ,सौरभ भटकारिया, अनीता राठौर, राहुल पडोरिया, काजल सेन, विकास राजपूत ,
वसुंधरा राय दास ,मास्टर कबीर, क्रिस्टल गौतम ,एवं आमिल खान ,ने काम किया है अति शीघ्र वेब सीरीज ओटी टी के बड़े प्लेटफार्म पर दिखाई देगी।फिल्म के प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल जी हैं।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com