सेल्समैन गौरव हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई….

सेल्समैन गौरव हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई…. बदायूँ।उझानी क्षेत्र में गांव पिपरौल निवासी सेल्समैन गौरव उर्फ गीतम की…

सेल्समैन गौरव हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई….

बदायूँ।उझानी क्षेत्र में गांव पिपरौल निवासी सेल्समैन गौरव उर्फ गीतम की अपहरण के बाद हत्या के मामले में शामिल दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।दोनों बदमाश का जनपद स्तर पर गिरोह है।

उझानी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह की ओर से दर्ज गैंगस्टर की रिपोर्ट में कहा गया है कि हरपालपुर निवासी रंजीत पुत्र हजारी नाथ और निर्दोष उर्फ नीतेश उर्फ कालू पुत्र रवींद्र नाथ लूट, हत्या और अपहरण में शामिल रहे हैं। अपने आर्थिक फायदे के लिए दोनों आरोपियों ने गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाएं की है। दोनों का गैंगस्टर चार्ट अनुमोदित कराकर पुलिस ने आरोपियों के बारे में इलाके के लोगों से भी जानकारी जुटाई थी।

रंजीत और कालू ने दिसंबर 2022 में पिपरौल पुख्ता निवासी गौरव उर्फ गीतम पुत्र वेदराम को कार समेत अपहरण कर लिया था।इस मामले में अवैध संबंधों का भी जिक्र आया था। दोनों बदमाशों ने लूट और अपहरण के बाद गौरव की

हत्या कर शव सहसवान क्षेत्र में फेंक दिया था:- हत्या के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए बदमाशों ने गौरव की कार बरेली जिले में छोड़ दी थी। घटना के कई दिनों के बाद कार बरामद होने पर ही रंजीत और कालू का नाम सामने आया था। दोनों आरोपियों के क्रियाकलाप समाज विरोधी हैं। इसके बाद आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *