बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार को थाना कुंवरगांव में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आमजन से अच्छा व्यवहार करने तथा जनता से बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करने के लिए कहा तथा प्राप्त प्रार्थना पत्र का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर वहां शिकायत पंजीयन रजिस्टर के बारे में जानकारी ली। उसका अवलोकन करने के उपरांत इस रजिस्टर में अंकित शिकायत से संबंधित प्रार्थना पत्र नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पत्रावलियों का रखरखाव ठीक प्रकार से करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर थाना परिसर में बनाए जा रहे बैंरकों के निर्माण की स्थिति जानी। उनके संज्ञान में आया कि थाने में बैरकों का निर्माण आवास विकास परिषद द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य हो उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।समर इंडिया..