fbpx

डीएम की अध्यक्षता में बिनावर में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन..

डीएम की अध्यक्षता में बिनावर में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन..
डीएम ने किया थाना बिनावर का निरीक्षण

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के साथ थाना बिनावर में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्राप्त विभिन्न शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक व समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी फरियादी को गंभीरतापूर्वक सुने व उनकी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करते हुए फरियादी को संतुष्ट भी करें। थाना समाधान दिवस में भूमि संबंधी वादों के निस्तारण संबंधी दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने थाना बिनावर का निरीक्षण भी किया।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है इसलिए पुलिस अधिकारी जनता से बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करें। कोई भी छोटी घटना होती है उसे उच्चाधिकारियों को अवश्य अवगत कराए ताकि भविष्य में वह बड़ा रूप ना ले सके।

Sxsx
 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले थाना समाधान दिवस में दो शिकायती पत्र प्राप्त हुए जो भूमि संबंधी वादों से सम्बंधित थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि संबंधी वादों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर वादों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से कराया जाए तथा फरियादियों को संतुष्ट भी किया जाए।
वहीं जिलाधिकारी ने थाना बिनावर के निरीक्षण के दौरान वहां जीडी रजिस्टर को देखा। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर की सूची देखी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना बिनावर कांत कुमार शर्मा, तहसीलदार सदर, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Comment