अपनी जान पर खेल गई पुलिस..नही तो पिकअप चालक को भी मार डालते ग्रामीण

अपनी जान पर खेल गई पुलिस..नही तो पिकअप चालक को भी मार डालते ग्रामीण

गुस्साए ग्रामीण चालक को भी मार डालना चाहते थे।कोई ईंट उठाकर तो कोई अपने हाथों से ही पिकअप चालक को पीट रहा था।

पुलिस ने बमुश्किल पिकअप चालक को अपने घेरे में लेकर बचाई चालक की जान

बिसौली। गांव पैगा भीकमपुर में हुए हादसे के बाद पुलिस चालक के सामने भगवान बनकर आ गई। अगर, पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो शायद चालक भी मारा जाता। ग्रामीण चालक को पीट-पीटकर मार डालना चाहते थे। कोई ईंट उठाकर मार रहा था तो कोई अपने हाथों से ही चालक को पीट रहा था। पुलिस ने बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। इस चक्कर में कई पुलिस कर्मी तक पीट गए और उनको चोटें भी आईं।

हादसा शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। बिसौली-आंवला मार्ग पैगा भीकमपुर गांव से होकर निकलता है। गांव में ही एक पीपल का पेड़ है। उसके नीचे पक्का चबूतरा बना हुआ है। अक्सर लोग दोपहरी में उसके नीचे आकर बैठ जाते हैं। शनिवार की दोपहर भी कई लोग पेड़ के नीचे बैठे थे। वो तो पिकअप वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे लोगों को उससे बचने का मौका नहीं मिला। तब तक उसकी चपेट में छह लोग आ गए थे।हादसा इतना बड़ा था कि ग्रामीण अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाए। जब तक भीड़ मौके पर एकत्र हुई, तब तक चालक दौड़कर नजदीकी मक्का के खेत में जाकर छिप गया था। कुछ लोगों ने उसे मक्का के खेत में छिपते हुए देख लिया था। इससे ग्रामीणों ने तुरंत ही चालक को ढूंढना शुरू कर दिया था। चार लोगों की मौत की सूचना पर चार सिपाही और एक एसआई गाड़ी से तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। उस दौरान ग्रामीण मक्का के खेत में चालक को तलाश कर रहे थे। खेत ज्यादा बड़ा नहीं था।
इससे चालक को जल्दी ढूंढ लिया गया और ग्रामीण उसके ऊपर टूट पड़े। उन्होंने चालक को पीटना शुरू कर दिया। वह चालक को पीटते हुए खेत से सड़क पर ले आए। पुलिस भी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी और अपनी जान की परवाह न करते हुए चालक को सुरक्षा के घेरे में ले लिया। इसके बावजूद ग्रामीण चालक को पीटते रहे। ग्रामीण उसे अपनी ओर खींच रहे थे और पुलिस उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रही थी।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment