मैरिज हॉल में दावत खाने गए लेखपाल की बाइक चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने एक माह बाद की दर्ज,

मैरिज हॉल में दावत खाने गए लेखपाल की बाइक चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने एक माह बाद की दर्ज, पीड़ित लेखपाल ने एक माह पूर्व…

मैरिज हॉल में दावत खाने गए लेखपाल की बाइक चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने एक माह बाद की दर्ज,

पीड़ित लेखपाल ने एक माह पूर्व पुलिस को रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए दिया था प्रार्थना पत्र,

पीड़ित लेखपाल स्टेट बैंक रोड पर एक मैरिज हॉल में बाइक खड़ी करके कार्यक्रम में शामिल होने गए थे,

सहसवान।सहसवान तहसील में तैनात लेखपाल कामेश कुमार सक्सेना पुत्र मदनलाल सक्सेना निवासी मोहल्ला जहांगीराबाद ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए।प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 23 नवंबर को स्टेट बैंक रोड स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में सहभागिता करने के उद्देश्य से बाइक संख्या हीरो स्प्लेंडर यूपी 24/ 0801 से गए थे।जहां वह मैरिज हाल की मुख्यद्धार पर बाइक खड़ी करके अंदर चले गए लौट कर जब वापस आए तो अज्ञात चोर उनकी बाइक को चोरी करके ले गए।

उन्होंने बाइक को इधर-उधर तलाश किया परंतु बाइक नहीं मिली तो थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की।परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लेखपाल साथियों ने प्रभारी निरीक्षक से मामले की शिकायत की साथियों के हस्तक्षेप के बाद प्रभारी निरीक्षक ने मामले की एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज किए जाने के दिए गए निर्देश के बाद अपराध संख्या 559 धारा 303/2 के अंतर्गत अज्ञात चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *