म्याऊं में पुलिस गश्त करती रही,इधर अज्ञात चोरों ने मोबाइल शॉप को बनाया निशाना
म्याऊं।अलापुर थाना क्षेत्र कस्बा म्याऊं में मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रूपये की चोरी कर अज्ञात चोर सामान चोरी कर ले गए कस्बा म्याऊं के उसावां रोड पर खान मार्केट में मौर्या मोवाइल शॉप की दुकान है।जहां सोमवार की बीती रात, किसी समय अज्ञात चोरों ने की शटर का ताला तोड़कर दुकान से एक लैपटॉप, बैटरा, प्रिंटर, मोबाईल एवं 6000 रुपये कि नगदी पार कर दी।जब सुबह में एक सामने के दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे।तो मौर्या मोबाईल शॉप की दुकान का शटर आधा खुला हुआ था।जिसकी जानकारी सामने वाले दुकानदार ने मौर्या मोबाईल के मालिक दलेलनगर निवासी विवेक कुमार पर पहुंचे, तो देखा।

