बिजनौर स्टेट हाईवे पर कासगंज के कांवड़ियों मारपीट करने बाले तीन लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार..भेजा जेल 

बिजनौर स्टेट हाईवे पर कासगंज के कांवड़ियों मारपीट करने बाले तीन लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार..भेजा जेल  बदायूं।बिजनौर स्टेट हाईवे पर कासगंज के कांवड़ियों…

Zxxzx

बिजनौर स्टेट हाईवे पर कासगंज के कांवड़ियों मारपीट करने बाले तीन लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार..भेजा जेल 

बदायूं।बिजनौर स्टेट हाईवे पर कासगंज के कांवड़ियों के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में होने की वजह से कांवड़ियों से मारपीट की थी।पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।रविवार शाम छह बजे कासगंज जिले के थाना सोरों के भरतपुर गांव का अतुल अपने साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ भरकर ला रहा था।उधैती कस्बे से निकलते ही टिटौली गांव के समीप बाइक सवार तीन युवकों ने कावड़ियों के साथ हूटिंग की और बाद में मारपीट की थी।

मारपीट से गुस्साए कासगंज के कांवड़िये प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर ही बैंठ गए थे। एसओ राजेश कौशिक ने रविवार रात में ही अतुल की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, तो टिटौली गांव निवासी संजीव, आकाश और अंकित के नाम सामने आए। पुलिस ने तीनों को रविवार रात में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने घटना से पहले शराब पी थी। नशे में होने की वजह से कांवड़ियों से मारपीट की गई।सोमवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *