जमीन के नकली मालिक बनकर बैनामा करने बाले गिरोह के चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बदायूं। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो असली जमीन के नकली मालिक बनकर उसका बैनामा कर देते थे और फिर उस जमीन के खरीदार से सर्किल मूल्य के अनुसार रुपये ठग लेते थे। इससे पहले वह असली जमीन के मालिक के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाते थे और फिर तहसील से खसरा-खतौनी निकलवाकर जमीन का सौदा करते थे। इस संबंध में अब तक सिविल लाइंस पुलिस तीन मुकदमे दर्ज कर चुकी है। सोमवार सुबह चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि सोमवार सुबह शहर के बाईपास से चार ठगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अट्ठर्रा निवासी बबलू, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम नौशेरा निवासी अजय यादव उर्फ जगओम, सत्यप्रकाश उर्फ साधू और अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोठा निवासी बबलू उर्फ रंजीत शामिल हैं। इन ठगों ने जनवरी 2024 में ग्राम नौशेरा निवासी सचिन और सुधीर की जमीन बेच दी थी। इनमें एक ठग सुधीर और एक ठग सचिन बन गया था। दोनों ने पहले सचिन और सुधीर नाम के फर्जी आधार कार्ड बनवाए। फिर आदिल और आलम दस्तगीर नाम के व्यक्ति को जमीन का सौदा कर दिया था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी जमीन के असली मालिक के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर तहसील से खसरा खतौनी निकलवा लेते थे। उसके बाद जमीन का बैनामा कर देते थे।पुलिस ने धोखाधड़ी, फर्जी अभिलेख बनाने और भूमाफिया के तहत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।