Samar India Desk, 15 December 2024 Written By Shabab Alam : इस हफ़्ते भारतीय टेक मार्केट में 4 नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च होने वाले हैं! POCO C75 5G और POCO M7 Pro 5G 17 दिसंबर को लॉन्च होंगे, जबकि Realme 14X 5G 18 दिसंबर को बाजार में आएगा। लॉन्च होने वाले फ़ोनों में LAVA Blaze Duo भी शामिल है जो दो डिस्प्ले के साथ 16 दिसंबर को लॉन्च होगा। जानिए इन फ़ोनों की कीमत और खासियत!
POCO C75 5G
POCO C75 5G फोन भारत में 17 दिसंबर के दिन लॉन्च होगा। इस फोन की प्राइस 8,000 रूपये से भी कम रहने वाली है। लॉन्च होने के बाद आप POCO C75 5G फोन को अमेजन पर से खरीद पाएगे। यह फोन Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। इसमें 4 जीबी रैम, 6.88 इंच डिस्प्ले, 50 एमपी कैमरा होगा।
POCO M7 Pro 5G
POCO M7 Pro 5G फोन भी 17 दिसंबर के दिन लॉन्च होगा। इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले, 50 एमपी कैमरा, Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर आदि फीचर्स होगे। यह फोन भी आपको फ्लिपकार्ट पर से मिल जायेगा।
Realme 14X 5G
Realme 14X 5G फोन भारतीय बाजार में 18 दिसंबर के दिन एंट्री लेगा। यह फोन तीन कलर ओप्शन ब्लैक, क्रीम और रेड कलर के साथ मिल जायेगा। इसकी कीमत 15 हजार रूपये के करीब रहने वाली है। इस फोन को IP69 रेटिंग मिली है और 6000 mAh की बैटरी होगी।
LAVA Blaze Duo
लावा का LAVA Blaze Duo भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च होगा। इस फोन में दो डिस्प्ले होगी इस वजह से यह फोन काफी ख़ास होने वाला है। इसमें एक छोटी डिस्प्ले 1.58 इंच की होगी। जबकि बड़ी डिस्प्ले 6.5 इंच के करीब रहने वाली है। इसमें कंपनी Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर ऑफर करती है। फोटोग्राफी के लिए LAVA Blaze Duo में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
Poco Visit Official Website
OnePlus Nord 4: 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा!