रेवाड़ी में PM Modi के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, 15 को होगी फाइनल रिहर्सल

नायब सैनी ने लिया जाजया- PM Modi की रैली स्थल का जायजा लेने के लिए बुधवार को हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी पहुंचे. पीएम…

Pm Modi

नायब सैनी ने लिया जाजया- PM Modi की रैली स्थल का जायजा लेने के लिए बुधवार को हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी पहुंचे. पीएम का विशेष सुरक्षा दल भी रेवाड़ी पहुंच चुका है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद की गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को रेवाड़ी पहुंचकर माजरा एम्स की साइट का निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल तौर पर भी कई जिलों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

 

 

89 एकड़ में रैली स्थल- प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए भालकी माजरा गांव में वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाये गये हैं. वहीं पर तीन हेलीपैड भी बनाए गए हैं. रेवाड़ी रैली के लिए करीब 20 हजार कुर्सियां भी लगाई गई हैं. रेवाड़ी, बावल, नारनौल और महेंद्रगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. फिलहाल 71 एकड़ में 10 पार्किंग प्वाइंट बनाए गये हैं. जबकि चार एकड़ में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. 89 एकड़ में फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जमीन को साफ कर दिया गया है.

 

 

भीड़ के लिए बसों का इंतजाम- इस कार्यक्रम में रेवाड़ी, नारनौल, नूंह और गुरग्राम जिले के सेवा योजना के लाभार्थी पहुंचेंगे. मुख्य स्टेज के साथ ही हरियाणा के 9 साल की विकास गाथा से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी. 14 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को लाने के लिए बसों की तेनाती हर गांव में भी की जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रैली में लाया जा सके.

 

 

210 एकड़ में बन रहा एम्स- रेवाड़ी में 210 एकड़ में देश का 22वां एम्स बन रहा है. 2019-20 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने एम्स निर्माण की घोषणा की थी. हरियाणा की 76 विधानसभा में पीएम मोदी के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा. भाजपा रेवाड़ी के जरिए हरियाणा की 90 विधानसभाओं को कवर करने की योजना बना रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *