pm modi atal bridge in mumbai प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुम्बई में देश के सबसे बडे पुल अटल बिहारी वाजपेयी सिवरी.न्हावा शेवा अटल सेतु और एक बडी बुनियादी परियोजना का उद्घाटन किया। लगभग 21 किलोमीटर लम्बा यह पुल देश का सबसे लम्बा समुद्री पूल भी है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और अजित पवार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसम्बर 2016 में अटल सेतु की आधारशिला रखी थी। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अटल सेतु से यात्रा कर पनवेल में नवी मुम्बई हवाई अड्डा पहुंचे।
pm modi atal bridge in mumbai अटल सेतु का उद्देश्य मुम्बई मेट्रोपोलिटेन क्षेत्र विशेषकर मुम्बई, थाने, पालघर और रायगढ में संपर्क सुविधा में सुधार करना है।
इस पुल से सिवरी और न्हावा शेवा के बीच यात्रा समय दो घंटे से घटकर सिर्फ बीस मिनट रह जाएगा। इससे मुम्बई से पुणेए गोवा और दक्षिण भारत के शेष हिस्सों का रास्ता भी छोटा हो जाएगा। अटल सेतु मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुम्बई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीव्र गति मार्ग उपलब्ध कराएगा तथा मुम्बई बंदरगाह और जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह की संपर्क सुविधा में सुधार भी करेगा।
pm modi atal bridge in mumbai छह लेन वाला अटल सेतु समुद्र के ऊपर साढे सोलह किलोमीटर और जमीन पर लगभग साढे पांच किलोमीटर फैला है
जो इसे भारत का सबसे लम्बा समुद्री पुल बनाता है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण ;एमएमआरडीएद्ध के अनुसार इस परियोजना पर 17 हजार आठ सौ चालीस करोड रुपये से ज्यादा की लागत आई। जापान इंटरनेशनल को.ऑपरेशन एजेंसी ने इस परियोजना के लिए लगभग 30 हजार सात सौ 55 मिलियन येन का ऋण भी स्वीकृत किया।
pm modi atal bridge in mumbai अटल सेतु के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अब प्रधानमंत्री नवी मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
जल्द ही वह 12 हजार सात सौ करोड रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटनए लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला और सूर्या क्षेत्रीय वृहद पेयजल परियोजना के पहले चरण उरण.खारकोपर रेलवे लाइन के दूसरे चरण तथा ट्रांस.हार्बर लाइन पर एक नये उपनगरीय स्टेशन श्दीघा गांवश् का उद्घाटन शामिल है।
pm modi atal bridge in mumbai महाराष्ट्र की दिनभर की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य में तीस हजार पांच सौ करोड रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। मुम्बई में प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी सिवरी.न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन किया। इससे शहरी परिवहन बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। 17 हजार आठ सौ चालीस करोड रुपये की लागत से बना लगभग 21 किलोमीटर लम्बा यह देश का सबसे लम्बा समुद्री पुल है।
ram mandir ayodhya:राम मंदिर प्राण.प्रतिष्ठा तक कुल 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान शुरू करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जारी किया ऑडियो.संदेश
pm modi atal bridge in mumbai प्रधानमंत्री ने नवी मुम्बई में एक समारोह में 12 हजार सात सौ करोड रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला और सूर्या क्षेत्रीय थोक पेयजल परियोजना के पहले चरण उरण.खारकोपर रेलवे लाइन के दूसरे चरण तथा ट्रांस.हार्बर लाइन पर एक नये उपनगरीय स्टेशन दीघा गांवश् का उद्घाटन शामिल है।
प्रधानमंत्री ने सांताक्रूज में एसईईपीजेड विशेष आर्थिक क्षेत्र में रत्न और आभूषण क्षेत्र के एक विशाल केन्द्र भारत रत्नम का भी उद्घाटन किया। उन्होंने राज्य सरकार के नमो महिला सशक्तिकरण की भी शुरूआत की।