PM Modi : विदेश मंत्रालय ने नाटो चीफ मार्क रूटे के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिकी टैरिफ के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया था। मंत्रालय ने इसे तथ्यात्मक रूप से गलत और निराधार बताया है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी और पुतिन के बीच ऐसी कोई बात नहीं हुई।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम, PM Modi करेंगे स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन
PM Modi ने अमेरिका की तरफ से 50 फीसद का टैक्स लगाये जाने पर चिंता जताई
नाटो महासचिव रूट ने यह दावा किया था कि टेलीफोन पर वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका की तरफ से 50 फीसद का टैक्स लगाये जाने पर चिंता जताई और राष्ट्रपति पुतिन की आगे की रणनीति के बारे में मशविरा किया। रूट ने एक मीडिया चैनल के साथ वार्ता में ऐसा दिखाने की कोशिश की है कि भारत इस फैसले से बहुत ही चिंतित हो गया है और वह रूस से गुहार लगा रहा है कि आगे क्या किया जाए।

