श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराई….23 घायल
बदायूँ। बरेली मथुरा हाइवे पर बांके बिहारी कालेज के पास खराब खड़े ट्रक से पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप टकरा गई। जिससे पिकअप सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि 23 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों उझानी सीएचसी और राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां एक घायल को हालत नाजुक होने पर सैफई मेडीकल कालेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
थाना उधैती के भवानीपुर गांव से 12 मई की शाम एक पिकअप लोडर वाहन से 29 लोग पूर्णागिरि दर्शन कर वापस लौट रहे थे।आज मंगलवार की सुबह तड़के तीन बजे के करीब बदायूं उझानी के मध्य बरेली मथुरा हाइवे किनारे बाके बिहारी कालेज के पास खराब खड़े ट्रक से पिकअप पीछे से टकरा गई। जिससे पिकअप में सवार चालक सहित 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की राजकीय मेडिकल कालेज में इलाज से पूर्व ही मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पिकअप से जैसे तैसे बाहर निकालकर कर घायल पवन पुत्र बिजेंद्र, प्रवीन पुत्र ननकू और अर्जुन पुत्र दीनदयाल को उझानी सीएचसी और वाकी 21 घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां थाना उधैती के गांव भवानीपुर निवासी 28 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र बादाम सिंह की इलाज शुरू होने पहले ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया।वहीं गांव के घायल 22 वर्षीय घायल रमेश पुत्र रामभरोसे को हालत नाजुक
होने पर सैफई मेडीकल कालेज रेफर किया गया है।