AMROHA NEWS: संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,में BAMS Batch 2016 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को की डिग्री वितरित

SAMAR INDIA , AMROHA ,DAVID SIDDHU – संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,में BAMS Batch 2016 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को की डिग्री वितरित उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा…

संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,में BAMS Batch 2016 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को की डिग्री वितरित

SAMAR INDIA , AMROHA ,DAVID SIDDHU – संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,में BAMS Batch 2016 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को की डिग्री वितरित

उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के गजरौला नेशनल हाईवे किनारे स्थित संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज

BAMS Batch 2016 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को डिग्री वितरित करने हेतु प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

 

Amroha News:गुणवत्ता ठीक नहीं है ,तोड़ी गई रोड नहीं बनाई गई है, कोई भी गंभीर दुर्घटना हुई तो कार्य दाई संस्थाओं पर तत्काल FIR होगी -जिला अधिकारी

 

BAMS Batch 2016 कुल 60 छात्र/छात्राओं को डिग्री का वितरण किया गया।

संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,में  BAMS Batch 2016 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को की डिग्री वितरित
संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज,में BAMS Batch 2016 के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को की डिग्री वितरित

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री (प्रो०) दिनेश कुमार मौर्या, संकायाध्यक्ष, महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखण्ड विश्विद्यालय, बरेली एवं महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्विद्यालय, गोरखपुर, बतौर विशिष्ट अतिथि श्री (प्रो०) अतुल कुमार, शिक्षा प्रभारी, एस०आर०एम० कॉलेज, बरेली, तथा अतिथि के रूप में संस्था अध्यक्ष श्री (डॉ०) दिनेश कुमार व संस्था सचिव श्रीमति (डॉ०) सविता शर्मा तथा समस्त संस्था प्रबंधन, स्टाफ, शिक्षक व समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *