संसद पर हुए आतंकवादी हमले के 23 वर्ष आज पूरे हो चुके है। वर्ष 2001 में हुए इस हमले में कई जवान शहीद हुए थे। संसद की सुरक्षा में लगे जवानों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए आतंकवादियों से लोहा लिया था। आतंकवादियों को रोकने में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और संसद के वॉच एंड वार्ड स्टाफ के नौ सदस्य शहीद हुए थे। संसद की रक्षा करने में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए हर वर्ष उन्हें 13 दिसंबर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इस मौके पर शुक्रवार को भी संसद भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री PM Modi, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।