कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल 17 दिसंबर को लोकसभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक पेश करेंगे। विधेयक को चर्चा के लिए Parliament की संयुक्त समिति (JPC) को भेजा जा सकता है। इस विधेयक में सेक्शन 2 के सब क्लॉज 5 में अलग से भी किसी राज्य में विधानसभा चुनाव कराए जाने का प्रावधान किया गया है। इससे पहले, विधेयक को 16 दिसंबर के कामकाज के एजेंडे के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। सरकार ने पहले ही विधेयक की प्रतियां सांसदों को वितरित कर दी हैं ताकि वे इसका अध्ययन कर सकें। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को खत्म हो रहा है. अगर 16 दिसंबर को यह बिल पेश नहीं हो सका तो सरकार के पास इस सत्र में बिल पेश करने के लिए सिर्फ चार दिन ही बचे होंगे।
Parliament का शीतकालीन सत्र खत्म होने से पहले ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल पेश होगा
कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल 17 दिसंबर को लोकसभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक पेश करेंगे। विधेयक को चर्चा के लिए Parliament की संयुक्त समिति (JPC) को भेजा जा सकता …