panjab police:गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ गैंग के तीन गुर्गों को हथियारों समेत गिरफ्ताार किया

panjab police काउंटर इंटेलीजेंस बठिंडा और सीआईए स्टाफ 2 की पुलिस टीमों ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और विदेश में बैठे…

panjab police:गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ गैंग के तीन गुर्गों को हथियारों समेत गिरफ्ताार किया

panjab police काउंटर इंटेलीजेंस बठिंडा और सीआईए स्टाफ 2 की पुलिस टीमों ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ गैंग के तीन गुर्गों को हथियारों समेत गिरफ्ताार किया है जबकि पकड़े गए तीनों आरोपितों के बाकी दो अन्य साथियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

 

 

panjab police बठिंडा और मोहाली एरिया में टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देने की ताक में थे।

काउंटर इंटेलीजेंस व सीआईए स्टाफ 2 की टीमों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पकड़े आरोपितों से .30 बोर के 3 पिस्टल 6 जिंदा कारतूस व 6 मैगजीन व एक वरना कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार उक्त लोग गोल्ड़ी बराड़ के कहने पर बठिंडा और मोहाली एरिया में टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देने की ताक में थे।

 

 

panjab:4.60 लाख ट्यूबवेल पर 8.31 लाख पौधे लगाए गए

 

पकड़े गए आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए panjab police रिमांड हासिल किया गया है

ताकि पता लगाया जा सके कि उन्होंने किसी व्यक्ति की टारगेट हत्या करनी थी।

panjab police के अनुसार पकड़े गए तीन आरोपितों की पहचान करणदीप सिंह उर्फ कन्नू निवासी मौड़ मंडीए रघुवीर सिंह कुलविंदर सिंह निवासी कोटशमीर के तौर पर हुईए जबकि फरार चल रहे उनके दो साथी मनिंदर सिंह निवासी तलवंडी साबो और गुरप्रीत सिंह निवासी भीखी जिला मानसा के तौर पर हुई। पुलिस ने पांचों के खिलाफ थाना मौड़ में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *