जालंधर:जालंधर की बेटी ने बड़ी उपलब्धि से पंजाब का नाम रोशन कर दिया है। 17 साल की Manya Ralhan जोकि 8 साल से डिस्ट्रिक्ट व स्टेट चैंपियन रही है का बुधवा को भारतीय भारतीय बेडमिंटन टीम में सेलेक्शन हो गया है। इसी के चलते मान्या जालंधर की पहली लड़की है जिसने गर्ल्स में भारतीय बैडमिंटन टीम में नाम दर्ज किया है।
Manya Ralhan का दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में 3 दिवसीय करवाए गए सेलेक्शन ट्रायल करवाया गया।
इसमें Manya Ralhan का नाम भारतीय टीम में शामिल होने का ऐलान किया गया। इसके बाद जालंधर की बेटी मान्या अब डच जूनियर इंटरनेशनल ग्रेड प्रिक्स व जर्मन में होने वाले जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की तरफ खेलेंगी। बताया जा रहा है कि वह भारत की तरफ से गर्ल्स डबल व मिक्स डबल दो इवेंट खेलेगी।Punjab में नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में सीनियर एडवोकेट धन्ना की नियुक्ति, लोक सेवा संघ आयोग के पद की चर्चा शुरू
Manya Ralhan की इस उपलब्धि से पूरा परिवार बहुत खुश है।
पिता अर्श रल्हण ने बताया कि बेटी ने जालंधर नाम रोशन किया है। उम्मीद है कि वह जीत हासिल करके देश का नाम भी रोशन करेगी। गौरतलब है कि मान्या रल्हण ने 3 से 9 जनवरी तक बैडमिंटन फेडरेशन आफ इंडिया की तरफ से हैदराबाद में आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट गोल्ड मेडल जीता था। इस टूर्नामेंट में देश भर से खिलाड़ियों ने अलग अलग कैटेगरी में हिस्सा लिया। जिसमें जालंधर की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी मान्या ने पंजाब का नाम रोशन किया।Official Webside panjab
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com