panjab news today:गुरप्रीत सिंह जवान की शहादत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया

panjab news today पंजाब के गुरदासपुर जिले के ब्लॉक काहनूवान के गांव भैणी खादर के रहने वाले सिपाही गुरप्रीत सिंह जम्मू में शहीद हो गए गुरप्रीत सिंह 18 राष्ट्रीय राइफल्स में जम्मू.कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में तैनात थे वे ड्यूटी के दौरान बर्फीली पहाड़ियों पर अपने साथियों के साथ गश्त कर रहे थे इस दौरान गुरप्रीत सिंह का पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई जवान की शहादत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया है

 

 

 

panjab news today सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा

जिला गुरदासपुर के काहनूवान ब्लॉक के गांव भैणी खादर के रहने वाले वीर सैनिक गुरप्रीत सिंह जो जम्मू.कश्मीर में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गए हैं परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना देश के लिए सिद्दक और बहादुर जवान के साहस को दिल से सलाम हम सरकार के वादे के मुताबिक परिवार की हरसंभव मदद करेंगे

 

 

panjab news today जवान गुरप्रीत सिंह की उम्र महज 24 साल थी

वे पंजाब के गुरदासपुर में गांव भैणी के रहने वाले थे बेटे की मौत की खबर सुन मां का रो.रोकर बुरा हाल है वो बेटे की शादी की तैयारी कर रही थी लेकिन जब बेटे का तिरंगे में लिपटा शव गांव पहुंचा तो मां लखविंदर कौर का कलेजा फट गया गुरप्रीत सिंह 6 साल पहले सेना की 73 फील्ड रेजिमेंट में भर्ती हुए थे गुलमर्ग में अगस्त 2023 में गुरप्रीत सिंह की तैनाती हुई थी इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के वीनागुड़ी में तैनात थे  Punjab Roadways Drivers and Conductors:पंजाब रोडवेज में नियुक्त ड्राइवरों और कंडक्टरों को घरों के नज़दीक तैनात करने पर विचार

panjab news today पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी सिपाही गुरप्रीत सिंह की शहादत पर दुख जताया है

गुरप्रीत सिंह जवान की शहादत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया
गुरप्रीत सिंह जवान की शहादत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया
गुरप्रीत सिंह जवान की शहादत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया
गुरप्रीत सिंह जवान की शहादत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जम्मू.कश्मीर में मेरे निर्वाचन क्षेत्र कादियां के काहनूवान ब्लॉक के भैणी खादर गांव के निवासी सेना के जवान गुरप्रीत सिंह जी की शहादत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है मैं सैनिक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे

Official Webside

Leave a Comment