Panjab News:भगवंत मान और AAP के सुप्रीमों गुरदासपुर लोकसभा में 1.854 करोड़ के विकास कार्यों को शुभारंभ करेंगे
Panjab News गुरदासपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में 1.854 करोड़ के विकास कार्यों को शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे 14.92 करोड़ रुपये की लागत से छह एकड़ में बने बाबा बंदा सिंह बहादर इंटर स्टेट बस टर्मिनल और रेलवे अंडर पास का भी उद्घाटन करेंगे।
Panjab News इस दौरान एक विशाल विकास क्रांति रैली का आयोजन स्कीम नंबर सात में किया जा रहा है।
रैली को लेकर गुरदासपुर के अलावा बटाला अमृतसर पठानकोट और तरनतारन के दो हजार पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री के लिए रैली स्थल के पास ही हेलीपैड बनाया गया है जिस पर सुरक्षा तैनात कर दी गई है। मुख्यमंत्री सीधे वहीं पर पहुंचेंगे।
Personal Loan Apply 2023: सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा 5 लाख का लोन, ऐसे करना होगा आवेदन जानें
शुक्रवार को बटाला से विधायक व आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन शेर सिंह शैरी कलसी पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के चेयरमैन रमन बहल जिला योजन कमेटी के चेयरमैन व आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव शर्मा आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान शहरी शमशेर सिंह व डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह ने शुक्रवार को उद्घाटनी समारोह व विकास क्रांति रैली की तैयारियों का जायजा लिया।
Panjab News: फैक्ट्री मालिक की हत्या करने वाले15 दोषियों को उम्र कैद
Panjab Newsविधायक कलसी ने कहा कि सीमावर्ती जिले गुरदासपुर और पठानकोट के लिए यह ऐतिहासिक पल है।
बड़ी संख्या में लोग अपने लोकप्रिय नेताओं को सुनने के लिए और इन ऐतिहासिक पलों के गवाह बनने के लिए रैली में पहुंच रहे हैं। रैली संबंधी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com