Panjab news:हवाला डील करने में शामिल एक व्यक्ति को करीब तीन करोड़ रुपए भारतीय करंसी और 3100 अमेरिकी डॉलर बरामद बरामद किए.

Panjab news जालंधर में सिटी पुलिस ने रविवार देर रात रूटीन नाकाबंदी के दौरान एक हवाला डील करने में शामिल एक व्यक्ति को करीब तीन…

Panjab news:हवाला डील करने में शामिल एक व्यक्ति को करीब तीन करोड़ रुपए भारतीय करंसी और 3100 अमेरिकी डॉलर बरामद बरामद किए.

Panjab news जालंधर में सिटी पुलिस ने रविवार देर रात रूटीन नाकाबंदी के दौरान एक हवाला डील करने में शामिल एक व्यक्ति को करीब तीन करोड़ रुपए भारतीय करंसी और 3100 अमेरिकी डॉलर बरामद बरामद किए. वह बसों के जरिए कैश मंगवाकर इधर से उधर करता था.

 

Panjab news:अब हर डीसी कार्यालय में सीएम विंडो स्थापित होगी। जहां प्रतिदिन आने वाले लोगों की समस्याएं सीधी तौर पर उनके पास पहुंचेगी

 

Panjab news ज्वाईंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा  थाना नवी बारादरी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी

:शिवसेना नेता पर निहंगों का तलवार से हमला

उक्त आरोपी भारी मात्रा में कैश लेकर आ रहा है.  सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने टी-प्वाइंट बशीरपुरा के पास चेकिंग के लिए नाकाबंदी की.

 

 

Panjab news पुलिस के साथ काले रंग की क्रेटा कार के आने की सूचना दी थी.

इस दौरान सामने से उक्त गाड़ी आती देखी गई. गाड़ी को रोककर चैकिंग शुरू की गई. आरोपी ने मौके पर अपना नाम पुनीत सूद उर्फ गांधी निवासी कटरा मोहल्ला नजदीक दशहरा ग्राउंड होशियारपुर बताया. उससे कुल 2,93,05,800 भारतीय करंसी और 3100 रुपए अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *