fbpx

Panjab news:पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह  की हत्या के मामले में सजा काट रहे जगतार सिंह तारा को दो घंटे की पैरोल

 Panjab news पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह  की हत्या के मामले में सजा काट रहे

Panjab news जगतार सिंह तारा  को करीबी रिश्तेदार की शादी के लिए दो घंटे की पैरोल दे दी गई है पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने तारा को भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए 3 दिसंबर को 2 घंटे की पैरोल दी है जगतार सिंह तारा को कड़ी सुरक्षा के बीच शादी के वेन्यू पर लाया जाएगा और फिर कोर्ट के आदेश के अनुसार दोबारा जेल पहुंचा दिया जाएगा

 

Official Webside

जगतार सिंह को 3 दिसंबर की सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए पुलिस हिरासत में भतीजी की शादी में शामिल होने की इजाजत मिली है जगतार सिंह फिलहाल चंडीगढ़ की बुडै़ल जेल में बंद है बताया जा रहा है कि जगतार की भतीजी की शादी रोपड़ में होने वाली है

 

 

 Panjab news ब्लास्ट में गई थी सीएम बेअंत सिंह की हत्या जगतार सिंह था मास्टर माइंड

Panjab news

बेअंत सिंह 1992 से 1995 के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री थे पूर्व कांग्रेस नेता बेअंत सिंह की 31 अगस्त 1995 को हत्या कर दी गई थी बेअंत सिंह पर उस वक्त हमला किया गया था जब वह चंडीगढ़ में सचिवालय में मौजूद थे तभी वहां ब्लास्ट हुआ था जिसमें 17 अन्य लोगों की जान चली गई थी इसमें कुछ सुरक्षाकर्मियों को भी जान गंवानी पड़ी थी जगतार सिंह तारा इस हमले का मास्टर माइंड था जिसे 2015 में बैंकॉक से गिरफ्तार किया गया था

 

 Panjab news जानें. कब मिलता है पैरोल

Panjab news
Panjab news

पैरोल का अर्थ दरअसल जेल से कुछ अवधि के लिए मिलने वाली एक छूट है माना जाता है कि पैरोल दोषी या कैदी के सुधार की प्रक्रिया का एक हिस्सा है इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य कैदियों को समाज से एकबार फिर से जोड़ना होता है पैरोल भी दो तरह का होता है. कस्टडी पैरोल और रेग्युलर पैरोल कस्टडी पैरोल के तहत दोषी को विशेष स्थिति में जेल से बाहर लाया जाता है लेकिन इस दौरान उसे पुलिस हिरासत में ही रहना होता है रेग्युलर पैरोल एक साल में कम से कम एक महीने के लिए दी जा सकती है

Oneplus 12 Launch Date : जानिए कैसा है लुक, देखें ये तस्वीरें

Leave a Comment