panjab news पंजाब सरकार दो अक्तूबर को पटियाला स्थित माता कौशल्या अस्पताल में स्पेशल वार्ड का शुभारंभ करेगी। इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह न्यू अपोलो ग्राउंड में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इस रैली को यादगार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है।
panjab news पटियाला पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का गढ़ है।
मौजूदा समय में उनकी पत्नी यहां से सांसद हैं। वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का भी गृह जिला है। शुक्रवार को आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने बताया कि माता कौशल्या अस्पताल में बने नए स्पेशल वार्ड में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली जांच मशीनें और अन्य स्वास्थ्य उपकरणों को स्थापित किया गया है। यहां हर तरह की जांच और इलाज की सुविधा होगी। आने वाले समय में पंजाब सरकार इस तरह के अस्पताल पूरे पंजाब में बनाने की योजना बना रही है।
panjab news एक महीने में केजरीवाल का यह पंजाब में दूसरा दौरा है।
इससे पहले वह सरकार व उद्योगपति मिलनी समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और मोहाली में शिरकत किया था। पंजाब में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली को लेकर खास इंतजाम करने में पार्टी जुटी है। हर विधानसभा क्षेत्र से 20-30 बसों में नेता रैली में पहुंचेंगे। इस रैली को कामयाब बनाने में सभी हलकों में पार्टी के नेता जुटे हैं।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com