panjab news भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक व आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज अरुण नारंग ने शुक्रवार को सीएम भगवंत सिंह मान से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी।
panjab news संक्षिप्त रूप से की चर्चा
अरुण नारंग ने बताया कि दीवाली की बधाई स्वीकार करते हुए सीएम मान ने अबोहर के बारे में उनके साथ संक्षिप्त रूप से चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद वे अबोहर की जरूरतें और समस्याओं की सूची लेकर उनके पास आएं ताकि जरूरतों को पूरा करते हुए समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जा सके।
panjab news समुचित विकास उनके लिए सर्वोपरि
नारंग के अनुसार भगवंत मान ने कहा कि भले ही दीवाली के बाद सही लेकिन वे उन्हें ऐसा तोहफा देंगे जिसे अबोहर हल्के की जनता हमेशा ही याद रखेगी। उन्होंने कहा कि अबोहर का समुचित विकास उनके लिए सर्वोपरि है और इसे वे हर हाल में करवाकर ही रहेंगे। जिस पर पूर्व विधायक नारंग ने उनका धन्यवाद किया। इस दौरान नारंग ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए दीवाली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर नारंग के बेटे करण नारंग भी उनके साथ मौजूद थे।