Panjab News पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रोपड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोपड़ के स्कूलों का दौरा किया और सुखो माजरा स्थित सरकारी स्कूल में अचानक चैकिंग के लिए पहुंचे। इस दौरान स्कूल में हड़कंप मच गया। इस मौके सीएम ने कहा कि घबराने या डरने की जरूरत नहीं है वह किसी तरह की कोई रेड करने नहीं आए हैं वह सिर्फ मुश्किलें सुनने आए हैं।
Panjab News स्कूल के स्टाफ से मुलाकात की और उनकी हाजिरी भी चैक की।
Panjab News स्कूल प्रिंसीपल ने बताया बढ़ रही ठंड व धुंध के कारण छात्रों को बहुत दिक्कते आ रही हैं। स्कूल में छात्र काफी दूर.दूर गांव से आते हैंए जिस कारण ठंड की वजह से वह स्कूल छोड़ रहे हैं। कुछ समय पहले स्कूल में 12वीं कक्षा रोल नंबर लेने अपने पिता के साथ आ रहे छात्र की मौत हो गई थी। सीएम मान मुश्किलें सुनी और इस बच्चों से बातचीत भी की। उन्होंने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि एमिनेंस स्कूल के अलावा पंजाब के सभी स्कूलों को जल्द ही बसें दी जाएंगी।
Panjab News सीएम मान ने मंच पर बोलते हुए ही स्कूल प्रिंसिपल को गांवों से आने वाले छात्रों के अनुसार प्रस्ताव भेजे जाएं।
Panjab Newsबस की सुविधा सभी सरकारी स्कूलों में शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि 6वीं कक्षा तक के छात्र लोकल ही होते हैं और 7वीं से 12वीं तक बच्चों को ये सुविधा दी जाएगी। सीएम मान ने प्रिंसिपल को हिदायत दी कि प्रस्ताव इस तरह भेजे जाएं कि 7वीं से 10वीं तक बच्चों को एक घंटा पहले छुट्टी हो जाए और बसें एक घंटे में 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को लेने वापस आ जाए। बसों में जीपीएस लगा होगा जिससे अभिभावकों पता होगा कि उनका कहां तक पहुचा है। उन्होंने कहा कि बच्चे पंजाब का भविष्य हैं।
Panjab News इस दौरान सीएम मान 16 दिसंबर को पंजाब के स्कूलों में होने जा रही पेरेंट्स.टीचर्स मीटिंग के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ये पीटीएम बच्चों के लिए ताकि उनके अभिभावकों को पता चल सके कि उनके बच्चे स्कूल में क्या करते हैं। स्कूल में छात्रों से बातचीत दौरान cm मान को पता चला कि स्कूल में कई छात्र प्राइवेट स्कूल से आए हैं। इन्हें देखकर सीएम मान काफी खुश हुए। घर से स्कूल दूर होने के कारण स्कूल को छोड़ने वाली छात्रा को सीएम मान कुछ देख इंतजार करने के लिए कहा है। उन्होंने जल्द ही स्कूल में बसें शुरू हो जाएंगी।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स